थम नहीं रहा है शेयर बाजार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 586 अंक लुढ़का
नई दिल्ली
Share Market Live Updates Today: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स 338.51 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,487.71 अंक पर ओपन हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 98 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18029.35 खुला है। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स की गिरावट 441.13 अंकों की हो गई थी।
सुबह 10.35 बजे – सेंसेक्स 586.70 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,239.52 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सुबह सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.55 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। टाटा स्टील, मारुति, एसबीआईइन सहित टॉप 26 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ सनफॉर्मा के शेयरों में 1.22 की तेजी देखने को मिली है। सुबह 9.30 बजे रिलायंस, नेस्ले, एचसीएल के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त बरकरार नहीं रख सका और कारोबार के अंत में 241.02 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,826.22 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.75 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 18,127.35 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी में नुकसान रहा। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और भारती एयरटेल फायदे में रहे।