November 27, 2024

सीनियर सिटीजन को दिया गया डिजिटल सुरक्षा पर प्रशिक्षण

0

रायपुर

हेल्पेज इंडिया के द्वारा सीनियर सिटीजन को बड़ों के लिए डिजिटल सुरक्षा के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आनंद वाचनालय पुरानी बस्ती रायपुर में किया गया। योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने इस कार्यक्रम को सीनियर सिटीजन के लिए बहुत उपयोगी बताया। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रायपुर स्मार्टसिटी महाप्रबंधक कम्युनिकेशन आशीष मिश्रा ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले 3 माह में  रायपुर के 10 जोन में किया जाएगा। हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड श्रीशुभांकर बिश्वास ने सीनियर सिटीजन को इस प्रशिक्षण के माध्यम से तनहाई व उपेक्षा से बचाव में भी उपयोगी बताया। अजय सिंह हेल्पेज इंडिया (कार्यक्रम प्रबंधक), किंगशुक साहा ( सेव प्रबंधन), श्रीमती सुरभि सिंह स्टेट प्रोग्राम आॅफिसर, श्री अमित भौमिक हेल्पडेस्क एम्स रायपुर उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर के लगभग 36 सीनियर सिटीजन को हेल्पेज इंडिया के केंद्र समन्वयक व ट्रेनर मुकेश कुमार के द्वारा डिजिटल सुरक्षा की ट्रेनिंग दिया गया। जिसमे वर्तमान समय में हो रही विभिन्न आॅनलाइन धोखाधड़ी से अपने मोबाइल की सुरक्षा, कम्प्यूटर डिवाइस की सुरक्षा, एटीएम, पिन नंबर, ओटीपी, पासवर्ड, बिल का भुगतान, नेट बैंकिंग, व्हाट्सएस, फेसबुक, इंस्टाग्राम मैसेज की सुरक्षा व बचाव की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *