November 27, 2024

टेकलगुड़ा मुठभेड़ में शामिल 23 नक्सलियों विरूद्ध एनआईए ने चार्जशीट दाखिल किया

0

बीजापुर

जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम टेकलगुड़ा के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस/सुरक्षा बल पर हमले के मामले में एनआईए की जांच में शामिल नक्सलियों के बड़े कैडरों की भूमिका का पता लगाने में एनआईए को कामयाबी मिली है। जिनके विरूद्ध आईपीसी की धारा-120बी आर/डब्ल्यू 302 और 307, 396, 149, 121 और 121ए, भारतीय शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा-25(1ए) और 27, धारा-3, 4 और 6 के तहत चार्जशीट किया गया। ईएस अधिनियम 1908 और यूए (पी) अधिनियम, 1967 की धाराएं- 16, 18, 18ए, 20, 38 के तहत एनआईए ने जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष आरसी-02/2021/एनआईए/आरपीआर में 23 नक्सलियों विरूद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया है। लेकिन मामले में आगे की जांच जारी रहेगी।

जिन 23 नक्सलियों विरूद्ध चार्जशीट दायर किया गया उनमें मड़कम रामा उर्फ रामा पिता स्व.हदमा मड़कम, निवासी ब्लांगटोंग, कोंटा, जिला सुकमा, छग। नब्बला केशव राव उर्फ गगन्ना पिता वासुदेव राव उर्फ वासु नायडू निवासी ग्राम जियानापेट, ब्लॉक कोटाबोम्मली, जिला श्रीकाकुलम, आंध्रप्रदेश। मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति पिता गोपाल राव उर्फ अल्लूरी भुजन राव, निवासी ग्राम वीरपुर/बीरपुर, सारंगपुर, मंडल जगित्याल, तेलंगाना। कट्टम सुदर्शन उर्फ आनंद पिता मल्लैया उर्फ मल्लेश निवासी ग्राम ध्रिकन्नला बस्ती/कन्नला बस्ती, बेलमपल्ली, मनचेरियल, तेलंगाना। मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ  सोनू पिता वेंकटीय उर्फ वेंकटैया निवासी ग्राम शिवालयम स्ट्रीट, पेद्दापल्ली, जिला पेद्दापल्ली, तेलंगाना। सुजाता उर्फ पोथुला कल्पना पति कोटेश्वर राव उर्फ  कृष्णाजी निवासी ग्राम पेंचिकालपाडु /पेंचिकलपेट, मंडल घाट्टू/गट्टू, जिला जोगुलामाबा गडवाल, तेलंगाना। हिड़मा उर्फ  हिदमन्ना पिता पोडियम सोमा उर्फ  दुग्गेवाडे उर्फ  रैय्या निवासी ग्राम पुवर्ती, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा छग। सागर उर्फ ऐनी संतोष निवासी ग्राम अंकुशपुर, कटाराम मंडल टेकुमतला, जिला जयशंका भूपालपल्ली, तेलंगाना। नागेश उर्फ  नागेश पदम पिता स्वर्गीय नरसैय्या पदम उर्फ सिंगा निवासी ग्राम पुस्बाका, थाना अवापल्ली, जिला बीजापुर एवं ग्राम रसपल्ली थाने और जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ में रहते थे। मदन्ना उर्फ जग्गू दादा पिता बुधरा निवासी गोदीगुड़ा, थाना गोलापल्ली, सुकमा, छग। ताती कमलेश उर्फ गांधी पिता पांडु निवासी कोसार्गुड़ा, तर्रेम, बीजापुर, छग.। जगदीश कुहरामी उर्फ जगदीश कुदाम पिता पांडु कुदाम निवासी ग्राम पेड्डाडब्बा, थाना कुकनार, सुकमा, छत्तीसगढ़ और ग्राम सुरपंगुड़ा, थाना जगरगुंडा, सुकमा, सी.जी. और ग्राम पौरगुडेम, बसागुड़ा, बीजापुर, छग। राहुल तेलम उर्फ  राहुल रेयाम, पिता मंदरा तेलम निवासी राउतपारा, ताडकेल, थाना मिरतूर, बीजापुर, छग। वेल्ला उर्फ  वेल्ला मोदियाम पिता अयेतु उर्फ पांडु निवासी ग्राम डोडितुमनार, गंगालुर, बीजापुर, छग. और ग्राम पेद्दाकोरमा, बीजापुर, छग.। 15. देवा उर्फ बरसे सुक्का पिता कक्कड़ देवा निवासी होयीपारा, ग्राम पुवर्ती, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा, छग। रघु रेड्डी उर्फ विकास निवासी ग्राम कुटीगल, मद्दुर मंडल, जिला वारंगल, तेलंगाना। निर्मला उर्फ निर्मलक्का निवासी बुधराओपेटा, मंडलकहानपुर, जिला वारंगल, तेलंगाना और ग्राम कूटीगल, मद्दुर मंडल, जिला वारंगल, तेलंगाना। पवन हेमला पिता सुक्कू हेमला निवासी गुंडापारा, सावनर, थाना गंगालूर, बीजापुर, छग। 19. जोगा मड़वी पिता सोमडू मड़वी निवासी मुरियापारा, लिंगापुर, उसुर, बीजापुर, छग। सीटू मड़कम पिता सन्नू मड़कम उर्फ सन्न बोगा निवासी कोमरा, थाना मिरतूर, बीजापुर, छग। राजे उर्फ रजक्का, पति हिड़मा निवासी बीरापुरम और पुवर्ती, थाना जगरगुंडा, सुकमा, छग.और कोमरा, थाना मिरतूर, बीजापुर, छग। झितरू ओयामी उर्फ अशोक पिता दुला ओयामी निवासी ओयमपारा, पिडिया, गंगालूर, बीजापुर, छग। जोगी हेमला पुत्र बुधराम निवासी गोडिंगट्टापारा, पोलमपल्ली, थाना बसागुड़ा, छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
एनआईए के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन के तहत ग्राम टेकलगुड़ा के पास 350 से 400 सशस्त्र नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल के जवानों, जिसमें 22 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, 35 से अधिक अन्य घायल हो गए, इसके साथ ही शहीद जवानों के हथियारों को लूटकर नक्सली अपने साथ ले गये थे। इस मामले में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन द्वारा प्राथमिकी संख्या 06/2021 और बाद में एनआईए द्वारा 5 जून 2022 को फिर से मामले को पंजीकृत किया गया। जांच से पता चला कि इस वारदात को नक्सलियों ने आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रची। सशस्त्र नक्सलियों कैडरों ने सुरक्षा बलों, सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी और राज्य पुलिस बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और स्वचालित हथियारों से हमला किया। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक कोबरा जवान, राकेश्वर सिंह मन्हास अपहरण कर लिया और उसका हथियार लूट लिया। जांच में यह भी पता चला कि पुलिस व सुरक्षा कर्मियों पर यह हमला नक्सलियों के टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर आॅफेंसिव कैंपेन) का हिस्सा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *