September 25, 2024

भारत में 24 घंटे के दौरान मिले 201 नए केस, 220 करोड़ डोज लग चुकी वैक्सीन,3 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

0

नईदिल्ली
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ रहा है। चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हैं। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे के कोरोनावायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक दिन में 183 लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की खबर है। देश में अब तक कुल 4,41,42,791 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव केस 3,397 हैं। अब तक कुल 5,30,691 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है।

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15 फीसदी है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14 फीसदी है। अब तक देश में कुल 90.97 करोड़ सैंपल की कोविड जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 1,36,315 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है।

वैक्सीनेशन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत में वैक्सीननेशन की प्रक्रिया को फिर से तेज कर दिया गया है। अब तक वैक्सीन के कुल 220.04 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 95.12 करोड़ सेकेंड डोज और 22.36 करोड़ बूस्टर डोज के भी शामिल हैं। गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए थे। जबकि तीन लोगों की जान गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं  चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। मरीज इतने ज्यादा हैं कि उन्हें अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। लिहाजा घर पर इलाज कराना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि चीन में एक दिन में 5 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह मामलों की संख्या बढ़कर 11,55,,074 हो गई है। जबकि 19,764 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पात कोरोना से निपटने के लिए तैयारी में जुट गए हैं। हर जगह लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है। सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा गया है। कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *