September 25, 2024

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

0

चिरमिरी

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डां. डी.के.उपाध्याय ने माडल्स प्रदर्शनी का अवलोकन करके किया जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने गणित विषय पर आधारित आकर्षक प्रोजेक्ट का निर्माण किये थे।

गणित दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत गणित पर आधारित प्रश्न पूछे गये बच्चों ने समुचित जवाब दिया उक्त आयोजन से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतर अवसर मिला। गणित क्लब के इस आयोजन मे क्लब के शिक्षक श्रीमती जोशना साहू , कु. उपासना मिश्रा ,श्री टुकेश्वर पटेल ,लोकेश राजवाड़े ,बृजेश सिंह एवं निर्मला कुमारी का सराहनीय योगदान रहा। गणित दिवस पर ही अंग्रेजी क्लब की भी गतिविधियां करायी गयी जिसमें अंग्रेजी विषय से संबंधित विभिन्न मॉडलों जो कि विद्यालय में पदस्थ अंग्रेजी क्लब के शिक्षक श्रीमती ज्योति सिंह राजपूत ,श्रीमती ईश्मित कौर ,सायरा बानो , श्रीमती मधु मिश्रा ,कुमारी अनुश्री घोष के निर्देशन में तैयार किया गया। मॉडल का निरीक्षण प्राचार्य डॉ डी.के उपाध्याय के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं ने मॉडल्स चार्ट ,स्क्रैपबुक आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये। क्लब द्वारा क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपना योगदान दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *