September 24, 2024

नए साल के पहले महीने जनवरी में बैंक कुल 16 दिन रहेंगे बंद ,निपटा लें सारे काम

0

नईदिल्ली

 नए साल का पहला महीना आने में कुछ दिन का वक्त बचा है. जनवरी (january) में भी काफी खर्चे होने वाले हैं. लेकिन, इस महीने कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसलिए आपको चाहिए की नई साल में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों के बारे में जान लें और उसके हिसाब से अपने सारे काम निपटा लें. हम आपको यहां स्टेट वाइज लिस्ट दे रहे हैं, जिससे अपको प्लानिंग करने में सहूलियत रहेगी.

राज्यवार चेक करें लिस्ट
नए साल के पहले महीने में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि इनकी संख्या अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग है. पूरे देश की बात करें को देशभर में बैंक 8 दिन बंद रहने वाले हैं. इनमें से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को छोड़कर सभी छुटियां शनिवार और रविवार की है.

जनवरी में बैंको की छुट्टियां
1 जनवरी 2023, रविवार- नए साल का दिन को अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु में
2 जनवरी 2023, सोमवार- नए साल की छुट्टी पर मिजोरम में
11 जनवरी 2023, बुधवार- मिशनरी दिवस (मिजोरम) पर मिजोरम में
12 जनवरी 2023, गुरुवार- स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में
14 जनवरी 2023, शनिवार- मकर संक्रांति पर गुजरात, कर्नाटक, सिक्किम और तेलंगाना में
14 जनवरी 2023, शनिवार- माघ बिहु पर असम में
15 जनवरी 2023, रविवार- पोंगल पर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पांडिचेरी और तमिलनाडु में
15 जनवरी 2023, रविवार- तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिलनाडु में
16 जनवरी 2023, सोमवार- कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में
16 जनवरी 2023, सोमवार- उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में
22 जनवरी 2023, रविवार- सोनम लोसर पर सिक्किम में
23 जनवरी 2023, सोमवार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में
25 जनवरी 2023, बुधवार- राज्यत्व दिवस पर हिमाचल प्रदेश में
26 जनवरी 2023, गुरुवार- गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी में
26 जनवरी 2023, गुरुवार- वसंत पंचमी पर हरियाणा, उड़ीसा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में
31 जनवरी 2023, मंगलवार- मी-दम-मी-फी पर असम में

मध्य प्रदेश में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
1 जनवरी 2023- रविवार
8 जनवरी 2023- रविवार
14 जनवरी 2023- दूसरा शनिवार
15 जनवरी 2023- रविवार
22 जनवरी 2023- रविवार
26 जनवरी 2023- गणतंत्र दिवस
28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार
29 जनवरी 2023- रविवार

छत्तीसगढ़ में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
छत्तीसगढ़ में भी जनवरी 2023 में बैंक 8 दिन के लिए बंद रहेगे. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को छोड़कर शेष सभी छुट्टियां रविवार की है. 14 जनवरी को दूसरे शनिवार और 28 जनवरी को आखिरी शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. कुल मिलाकर 1, 8, 14, 15, 22, 26, 29, 29 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे.

हर महीने कहां चेक करें छुट्टियों का लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) हर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करता है. ये लिस्ट आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. छुट्टियों के दिनों में आप नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM) और डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए अपना काम कर सकते हैं, लेकिन जिन कामों के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है उसकी तैयारी पगले से कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed