November 26, 2024

‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के साथ कर रहे यात्रा और बात करते हैं प्यार फैलाने की, भाजपा का राहुल गांधी पर पलटवार

0

  नई दिल्ली 

भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से केंद्र सरकार पर लगाए गए नफरत फैलाने के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी लीडर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी प्यार फैलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ ऐसे लोग भी आ रहे हैं जो भारत को बांटने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने सवाल किया, 'भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलग-अलग जगहों पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग उनके साथ चले। उनके साथ चलकर प्यार कैसे फैला सकते हैं?' रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की ओर से भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी पर भी पलटवार किया। भाजपा नेता ने कहा, 'राहुल गांधी ने आज फिर भारतीय सेना पर सवाल उठाया है। वह पूछ रहे हैं कि जमीन कब वापस होगी? लेकिन जमीन ली ही कब गई? वीडियो में भा यह दिखाया गया है कि सेना तवांग में मुंहतोड़ जवाब दे रही है। राहुल कहते हैं कि सेना 'पिटी' है। सेना के बारे में अभद्र टिप्पणी करना उनकी पार्टी की रणनीति है।'

वहीं, भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा अपने उद्देश्य के लिए कितनी समर्पित है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये चुनावों के लिए स्थगित नहीं हुई। संसद सत्र के लिए भी स्थगित नहीं हुई लेकिन जब क्रिसमस का पर्व आ रहा है तो उस समय स्थगित होती दिखाई दे रही है।'

नफरत के जरिए ध्यान भटकाने का काम: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तापक्ष देश में नफरत फैलाकर लोगों का ध्यान भटका रहा है, ताकि लोगों की जेब काटी जा सके। 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे राहुल गांधी ने लाल किले के निकट एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'इस यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का है। जब हमने यह यात्रा शुरू की तो सोच रहा था कि नफरत को मिटाने की जरूरत है। मेरे दिमाग में था कि इस देश में सब जगह नफरत फैली हुई है। मगर जब मैंने चलना शुरू किया तो सच्चाई बिल्कुल अलग थी। मीडिया के एक बड़े हिस्से में नफरत की बातें चलाई जाती हैं।'

'चीन ने हमारी 2 हजार वर्ग किमी जमीन हड़पी'
राहुल गांधी ने सीमा पर चीन के साथ तनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'चीन ने हमारी 2 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प ली। प्रधानमंत्री कहते हैं कि अंदर कोई नहीं आया। अगर कोई नहीं आया तो हमारे सेना ने उनकी सेना के साथ 21 बार बात क्यों की?' वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा कि चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर सरकार ने संसद के इस बार के शीतकालीन सत्र में चर्चा नहीं कराई। खड़गे ने सवाल किया, 'मोदी जी आप क्यों चीजें छिपा रहे हो? चर्चा से क्यों भाग रहे हो?'

राहुल गांधी ने सेना को लेकर क्या कहा था?
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीन सेना के बीच हुई झड़प को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर पर भी निशाना साधा और कहा कि वह टिप्पणियां करते रहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी समझ को गहरा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'जो चीन का खतरा है और मुझे तो वो स्पष्ट है… मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है। सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है, मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *