ड्रग सप्लायर गोरखपुर में गिरफ्तार,नेपाल भागने की था फिराक में
गोरखपुर
गोरखपुर के रास्ते बिहार होकर नेपाल जा रहे ड्रग सप्लायर व मास्टरमाइंड को यहां की डीआरआई टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 700 किलोग्राम की पार्टी ड्रग मामले में इसकी तलाश थी। वह महाराष्ट्र नंबर की कार से जा रहा था। जिसके कार में 60 लाख कैश भी बरामद किए गए हैं। इसे गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की डीआरआई टीम को सौप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक,दिल्ली की डीआरआई टीम को इस आरोपी की तलाश काफी दिनों से थी। टीम इसे दिल्ली में 700 किलोग्राम ड्रग बरामदगी मामले में तलाश कर रही थी। पार्टी ड्रग का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी रेव पार्टियों में व रसूखदारों द्वारा किया जाता है। इसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
इन ड्रग मफियाओं का पूरे विश्व में नेटवर्क है। जो अलग-अलग कोड नेम से काम करते हैं। इस ड्रग को बड़ी-बड़ी पार्टियों में सूघकर या पानी के साथ लिया जाता है। ज्यादा मात्रा होने पर जान भी चली जाती है। पिछले दिनों गोरखपुर डीआरआई टीम ने तंजानिया के नागरिक को नशीले ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। जिसे कोलकाता की टीम को दे दिया गया था।