September 25, 2024

चीन, जापान में हाहाकार के बीच पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 227 मामले सामने आए 

0

 नई दिल्ली 
 
COVID-19 in India Update चीन और जापान में कोरोना मामलें बढ़ने के बाद अब भारत में भी केसों में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई है। नई दिल्ली, एजेंसी। चीन और जापान में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच आज भारत में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 227 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है। 

एक्टिव केसों में हुआ इजाफा
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद अब एक्टिव केसों में भी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में देश में एक्टिव केसों में 27 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है।
 

चीन जापान में भारी इजाफा
चीन और जापान में लगातार बढ़ते कोरोना केस के चलते अब हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को अस्पताल में बेड मिलना तक मुश्किल हो चला है। चीन में तो हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 10 लाख लोगों की जान जा चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *