आगाज इंटर्नशिप के द्वारा दीपक मेहरा को राज्य स्तरीय प्रशस्तिपत्र
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त तत्वधान मैं आगाज किशोर एवं राज्य स्तरीय युवा बाल संरक्षण इंटर्नशिप सम्मान समारोह आयोजन भोपाल लॉ पर्ल होटल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. आर.के. विजय, मध्य प्रदेश बाल आयोग सदस्य अनुराग पांडे, यूनिसेफ चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट संचालक लोरीचंद जोसेफ, राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्वविद्यालय मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राहुल सिंह परिहार एवं भारत सरकार युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा की गरिमामई में उपस्थिथि में प्रारंभ हुआ। आगाज इंटर्नशिप 2.0 में अलग-अलग जिले से चयनित 75 स्वयंसेवक समारोह में पहुंचे इस इंटर्नशिप के अंतर्गत बाल संरक्षण अधिकार के अलग-अलग मुद्दे पर कार्य किया गया जिसमें बाल हिंसा,बाल हिंसा, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल लेगिक शोषण, बच्चों की साइबर सुरक्षा, बच्चों की शिक्षा तक पहुंच, आदि विषय मैं से नरसिंहपुर जिले के दीपक मेहरा ने बाल हिंसा विषय पर बच्चों एवं उनके अधिकार तथा आम जनों को जन जागरूकता पर उत्कृष्ट कार्य करने पर यूनिसेफ अधिकारी डॉ.मार्गेड ग्वाडा आवाज संस्था के डायरेक्टर प्रशांत दुबे के द्वारा प्रशस्तिपत्र सम्मानित किया गया साथ ही समस्त आगाज टीम के द्वारा सभी स्वयंसेवकों की उज्जवल भविष्य की कामना की यूनिसेफ आगाज द्वारा दीपक मेहरा को सम्मानित करने पर राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर कार्यक्रम समन्वयक प्रो.अशोक कुमार मराठे, रासेयो मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.देवांशु गौतम,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शैलेश प्रसाद, राष्ट्रीय सेवा योजना नरसिंहपुर जिला संगठन महोदय डॉ. दिलीप पाठक एवं जिला दलनायक गणेश प्रजापति एवं *स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छात्र इकाई डॉ.गजराज सिंह मर्सकोले एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी ज्योत्सना झारिया वरिष्ठ स्वयंसेवक नकुल कुमार प्रजापति, मोहित कुमार वर्मा, दुर्गेश कुशवाहा,वैभव पाटकर, वरिष्ठ स्वयंसेविका रितु परसवार, ईशा राजपूत, दलनायक रोहित सिंह एवं आपकी समस्त छात्र/छात्रा इकाई* गणेश राज जाटव, अजय चौधरी, सौरभ दास जाटव, हेमंत चौधरी,नीतेश जाटव ,मोहन यादव,रेवाराम चौधरी, देवांश पचौरी, मानस गुप्ता, योगेश राजपूत, हर्षित चौरसिया, रोहित नौरिया, साहिल खान, वेदांत दुबे, महेंद्र जाटव,ललित जाटव, अभिलाषा प्रजापति,प्रियंका साहू,श्रद्धा बकोडिया, साक्षी पाटकर, साक्षी अग्रवाल,कविता यादव, ऊर्जा चौरसिया, प्रियंका ठाकुर, अनुप्रिया ठाकुर, निशा चौधरी, चित्रा जाटव, नेहा यादव, शुभांशी नौरिया, प्रांजल साहू,गायत्री सराठे के द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई।