September 23, 2024

कास्मो एक्सपो 2023 का आयोजन 13 से 16 जनवरी को

0

रायपुर
रोटरी क्लब आॅफ रायपुुुर कास्मोपालिटिन आरआई डिस्ट्रिक्ट 3261 का विश्वसनीय आयोजन कास्मो एक्सपो – 2023 ट्रेड एंड बिल्ड फेयर का आयोजन इस बार 13 से 16 जनवरी को विधानसभा भवन मार्ग स्थित श्रीराम बिजनेस पार्क में होने जा रहा है। जिसके लिए स्टॉल की बुकिंग हो रही है, कोरोनाकाल के चलते आयोजन कुछ अंतराल के बाद हो रहा है इसलिए इस बार काफी ज्यादा उत्साह आयोजन में शिरकत करने वालों के बीच है। साल दर साल आयोजन व्यापक हुआ, इसलिए इस बार भी पार्टिशिपेटों की संख्या बढ?े की संभावना है। चूंकि श्रीराम बिजनेस पार्क का आयोजन स्थल इतना बड़ा है कि सभी प्रकार के डोम स्थापित करने के बाद भी बड़ी पार्किंग व अन्य सुविधाएं आसानी से मुहैया हो जायेंगी।

जैसे कि मालूम हो कास्मो एक्सपो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर में एक ही प्लेटफार्म के नीचे विविध ट्रेड समूहों का समागम होता है जिसमें उद्योग व्यापार से जुड़े प्राय: हर सेक्टर शामिल रहते हैं। पिछले एक्सपो से तो कृषि को भी प्रमुखता के साथ शामिल किया जा चुका है। बिल्डर्स, आॅटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक्स से लेकर शासकीय विभागों व निजी उत्पाद समूह के स्टॉल, फूड कोर्ट व जनरल स्टॉल का समावेश रहता है। कास्मो एक्सपो 2023 के प्रमुख सहयोगियों में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग, क्रेडाई, राडा, एएसए, श्रीराम बिजनेस पार्क व एचडीएफसी शामिल हैं। स्टे्रन्थ पार्टनर में शामिल हैं जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, आरडीसी कांक्रीट, सागर टीएमटी, नॉलेज पार्टनर है मैट्स यूनिवर्सिटी तथा बैकिंग सहयोगी है एचडीएफसी होम लोन व पीएनबी।

इनके अलावा रोजाना शाम को शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी विजिटर्स के लिए आयोजित किया जाता है जो इस बार और नए स्वरूप में होगा। जिसमें कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी विशेष रूप से मंच प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *