सीएमसीएलडीपी छात्रों को गायत्री परिवार द्वारा नशा मुक्ति,समाज कल्याण की दी गई जानकारी
शहपुरा
आज दिनांक 25.12.2022 दिन रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं के बीच गयात्री परिवार की ओर से आर. पी. शर्मा पूर्व प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी ,जी. एस. चंदेल पूर्व प्राचार्य डाइट, जी. एस. खैरवार मुख्य प्रबंधक गयात्री परिवार ट्रस्टी एवं सी. आर. अहिरवार एसडीओ कृषि विभाग , राम लाल रजक समाज सेवी शहपुरा के द्वारा नशा मुक्ति के दुष्परिणाम और समाज में समरसता एवं समानता के विषय पर विस्तार से जानकारी दिया गया।
उनके द्वारा समाज को नशा से मुक्त करने हेतु गीत के माध्यम से सभी को प्रेरित किया गया।साथ ही बताया कि गायत्री मंत्र के जाप से शरीर मन और बुद्धि क्रियाशील होकर कार्य करता है। कार्यक्रम में म.प्र.जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक डॉ. निलेश्वरी वैश्य, परामर्शदाता गोपाल प्रसाद रैदास, कल्पना मरावी ,बिहारी लाल साहू, कृष्ण कुमार साहू और शिव प्रसाद आर्मो सहित समाज कार्य स्नातक और समाज कार्य स्नात्तकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।