November 25, 2024

IND vs SL: तीन चोटिल स्टार वापसी को बेकरार, जानिए रोहित, बुमराह और जडेजा कब करेंगे टीम इंडिया में कमबैक?

0

 नई दिल्ली 

भारतीय टीम का 2022 का शेड्यूल पूरा हो गया है। भारत अब अगले साल की शुरुआत घर पर श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से करेगा। दोनों टीमों के बीच तीन जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जबकि 10 जनवरी से इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। श्रीलंका सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड का मंगलवार (27 दिसंबर) को ऐलान हो सकता है। चेतन शर्मा की अगुआई वाली निवर्तमान चयन समिति टीम की घोषणा करेगी। चयन समिति कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर युवाओं को मौका दे सकती है। 

टी20 में हार्दिक संभालेंगे कमान?

नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। उनकी उंगली में गंभीर चोट आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबकि, रोहित की उंगली श्रीलंका टी20 सीरीज पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाएगी, जिसके चलते हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में कमान संभाल सकते हैं। हार्दिक ने पहले भी दो सीरीज में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाई है।

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की सबसे छोटे फॉर्मेट से छुट्टी हो सकती है। उनके अलावा विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज को टी20 फॉर्मेट से ब्रेक दिया जा सकता है। विजय हजारे ट्राफी और रणजी ट्राफी के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवसर मिला सकता है। ऐसी भी संभावना है कि चयन समिति टी20 टीम में सिर्फ उस प्रारूप के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।

रोहित, बुमराह, जडेजा की वापसी?

रोहित जहां उंगली चोट से परेशान हैं तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ और स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से मैदान पर नहीं उतरे हैं और जडेजा टी20 विश्व कप 2022 से पहले बाहर हो गए थे। हालांकि, तीनों खिलाड़ी पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। तीनों फिर से खेलने के लिए बेकरार हैं और जल्द ही कमबैक कर सकते हैं। खबरों की मानें तो रोहित, बुमराह और जडेजा श्रीलंका वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *