कथा वाचक देवकीनंदन महाराज को बम से उड़ाने की धमकी, सउदी अरब से आया फोन; पुलिस छावनी बना कथा पंडाल
मथुरा
कथा वाचक और देवकीनंदन महाराज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सउदी अरब से उनके निजी नम्बर पर कॉलर ने अश्लील गालियां देते हुए जिंदा जलाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद देवकीनंदन महराज की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। उनका कथा पंडाल पुलिस छावनी बन गया है। देवकीनंदन महराज इस समय खारघर मुम्बई में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे हैं। जानलेवा धमकी पर महाराष्ट्र पुलिस ने संज्ञान लेकर एनसीआर दर्ज की है। उनके निजी फोन पर शनिवार को सउदी अरब से फोन आया। फोन करने वाला तमाम आरोप लगाते हुए गालियां देने लगा। विरोध पर बम से उड़ाने तथा चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी गयी।
इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ ही पीएमओ, गृह मंत्रालय तथा महाराष्ट्र-यूपी के मुख्यमंत्री को दी गई। प्रियाकान्तजु मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए कथा पण्डाल को छावनी में तब्दील कर दिया है। अप्रैल में मुम्बई के वासिम में हनुमान जयंती पर रामभक्तों के साथ शोभायात्रा निकालने पर भी उन्हें दुबई से जान से मार देने की धमकी भरा फोन आया था। उनको इससे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। कथा के लिये दिल्ली जाते समय उनकी गाड़ी को रोककर हमले की कोशिश भी हो चुकी है।
रुकनी नहीं चाहिए सनातन धर्म की आवाज
इस बीच एक वीडियो जारी कर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हम किसी भी जाति या धर्म के विरोध में नहीं बोलते हैं लेकिन सनातन धर्म और हिंदुत्व संस्कृति के प्रचार-प्रसार से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री एवं यूपी-महाराष्ट्र की सरकार से इसका संज्ञान लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि सनातन की आवाज रुकनी नहीं चलते रहनी चाहिये।