November 25, 2024

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हितग्राहियों को भू-अर्जन मुआवजा, चिटफंड कम्पनी से वसूली गई राशि एवँ राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हितग्राहियों को भू-अर्जन मुआवजा, चिटफंड कम्पनी से वसूली गई राशि एवँ राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, विधायक श्री गुलाब कमरो, श्री बृहस्पति सिंह, श्री अरुण वोरा, श्री मोहित राम केरकेट्टा श्रीमती यशोदा वर्मा और मुख्यमंत्री के सचिव श्री अंकित आनंद भी उपस्थित हैं ।

मुख्यमंत्री ने 2148 हितग्राहियों को कुल 14  करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक राशि वितरित की

विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के भू अर्जन मुआवजा के रूप में 52 हितग्राहियों को 6.97 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई, जो 20 से 25 वर्षों से लंबित थी

चिटफंड ठगी का शिकार 146 हितग्राहियों को 11.49 लाख रुपए और

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 1948 हितग्राहियों को 7.26 करोड़ रुपए की राशि वितरित की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर 20 से 25 वर्षों से लंबित भू-अर्जन मुआवजा की राशि आज किसानों को मिली।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भेंट मुलाकात के दौरान किसानों, ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में आज राशि का वितरण मुख्यमंत्री के हाथों किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *