November 25, 2024

‘ये लव-जिहाद का मामला, हम इसपर सख्त कानून लाने पर कर रहे विचार’, तुनिषा केस पर महाराष्ट्र के मंत्री का बयान

0

महाराष्ट्र
तुनिषा सुसाइड केस पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश का बड़ा बयान आया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ये लव जिहाद का मामला है। ऐसे मामले हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस की खुदकुशी के बाद मां ने को-स्टार शीजान पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को को-स्टार को गिरफ्तार कर लिया था। जहां रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया और 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, अब इस पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का बड़ा बयान आया है।
नासिक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक 'लव-जिहाद' जिहाद का मामला लगता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मंत्री गिरीश ने कहा कि दिन ब दिन इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में हम इसके खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इसका मुद्दा हम विधानसभा में भी उठाएंगे।
 
फांसी लगाने से हुई थी तुनिषा का मौत
तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी रविवार को आ गई है। जिसके मुताबिक उसकी मौत फांसी लगाने की वजह से हुई थी। पुलिस ने बताया कि फांसी लगाने की वजह से तुनिषा का दम घुट गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। वहीं, मामले की जांच के लिए तुनिषा के फोन को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
 
तनुषा की दोस्त ने प्रिग्नेंट होने का किया दावा
इसी बीच तुनिषा की एक दोस्त रैया लबीब ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसे आशंका है कि वह प्रेग्नेंट थी। यही वजह थी कि वह बॉयफ्रेंड व को-स्टार शिजान से शादी करना चाहती थी। वहीं, तनुषा के चाचा का कहना है कि वह उसे 10 दिन पहले एंजाइटी अटैक आया था, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल नें भर्ती कराया गया था। जब हम तुनिषा की मां के साथ हॉस्पिटल में मिलने गए तो उसने कहा था कि उसका ब्रेकअप हुआ था। ऐसे में हम मांग करते हैं कि मामले की जांच की जाए और जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
 

तुनिषा शर्मा का करियर
तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्‍ड एक्‍टर के रूप में की थी। महज 20 साल की उम्र में लगभग एक दशक तक इंडस्ट्री में काम किया । फितूर के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी जहां उन्होंने छोटी कैटरीना कैफ का रोल निभाया था। बार बार देखो में भी नजर आई थीं। तुनिषा कहानी 2 में विद्या बालन के साथ भी स्क्रीन शेयर थी। वह टीवी का एक लोकप्रिय चेहरा थीं, और इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभल्लाह, गयाब और शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह जैसे शो का हिस्सा थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *