लखनऊ में न्यूरो और कैंसर रोगियों को मिलेगा आधुनिक इलाज, लगेंगी नई मशीनें
लखनऊ
नए साल से लखनऊ के मेडिकल संस्थानों में मरीजों को आधुनिक इलाज का तोहफा मिलेगा। सिर की बीमारी के लिए न्यूरो साइंस सेंटर की सौगात मिलेगी। केजीएमयू में कैंसर मरीजों के लिए दो रेडियोथेरेपी मशीन स्थापित की जाएंगी। पैट स्कैन व एमआरआई समेत दूसरी आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी।
लोहिया संस्थान
संस्थान में पांच मंजिला भवन में न्यूरो साइंस सेंटर स्थापित किया जा रहा है। चार मंजिला भवन पहले से तैयार है। दो मंजिल और बनाया जा रहा है। इसका काम अंतिम दौर में है। इसमें सिर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। करीब 48 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर स्थापित किया जाएगा। गामा नाइफ मशीन स्थापित की जाएगी। इसमें बिना चीरा सिर के ट्यूमर का इलाज होगा। संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट होगा। लिवर प्रत्यारोपण होगा। इमरजेंसी का विस्तार होगा। करीब 30 नए बेड बढ़ेंगे।
केजीएमयू
कैंसर मरीजों के लिए रेडियोथेरेपी विभाग में दो लीनैक मशीनें स्थापित की जाएंगी। पीपीपी मॉडल पर दोनों मशीनें स्थापित की जाएंगी। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि पैट स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। एमआरआई समेत दूसरी मशीनें भी लगाई जाएंगी। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में करीब 100 बेड बढ़ेंगे। भवन निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। दो कैथ लैब भी स्थापित की जाएगी। इससे मरीजों की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व वॉल्व संबंधी बीमारियों का समय से इलाज मिल सकेगा।
मरीजों ने ली राहत की सांस
इस साल केजीएमयू में एक सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई। गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू हुआ। इससे मरीजों ने काफी राहत की सांस ली है। क्वीनमेरी में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया। 20 हजार लीटर क्षमता का टैंक लगाया गया है। यूरोलॉजी विभाग में लिथोट्राप्सी मशीन स्थापित की गई। लेजर से गुर्दा की पथरी का इलाज शुरू हुआ है।
लोकबंधु अस्पताल
अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इससे जुड़े उपकरण आ चुके हैं। जल्द ही ब्लड बैंक खुलेगा। इससे मरीजों को खून के लिए आठ से 10 किलोमीटर का सफर नहीं तय करना पड़ेगा। एक करोड़ 16 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। अस्पताल में मरीजों को प्राइवेट वार्ड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। करीब 40 प्राइवेट वार्ड अस्पताल में बनेगा। किफायती दरों पर मरीजों को मुहैया कराया जाएगा। इस साल लोकबंधु में नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई। इसमें मरीजों की मुफ्त जांच हो रही है।
सिविल अस्पताल
दिल के मरीजों को अस्पताल में बेहतर इलाज मिलेगा। एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पहल पर अस्पताल को करीब चार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। इसमें कैथ लैब, 2डी ईको, टीएमटी समेत दूसरी जरूरी मशीनें क्रय की जाएंगी। गंभीर दिल के मरीजों की एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी भी होगी। अभी मरीजों को लोहिया, केजीएमयू, पीजीआई तक दौड़ लगानी पड़ रही है। मरीजों की दुश्वारियां कम होंगी।
बलरामपुर अस्पताल
अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी लैब का शुभारंभ हुआ। मरीजों को खून से संबंधी जांच की सुविधा मिलने से खासी राहत मिली है। अभी मरीजों को केजीएमयू जांच के लिए भेजा जा रहा था।
घर के नजदीक मिलेगा इलाज
मरीजों को घर के नजदीक इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का तोहफा भी नए साल पर मरीजों को मिलेगा। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इन सेंटरों के संचालन के लिए डॉक्टरों के इंटरव्यूह हो चुके हैं। अस्पतालों के स्थान की चयन प्रक्रिया आखिरी दौर में हैं। अगले माह से मरीजों को इनमें इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। डॉक्टर की सलाह, दवा और जांच की सुविधा मरीजों को मुहैया कराई जाएगी।