September 24, 2024

 चीन और पाकिस्तान अब एक साथ भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी में हैं – राहुल गांधी

0

नई दिल्ली
 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पूर्व सैनिकों से बातचीत करते हुए दावा किया कि चीन और पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रविवार को जारी बातचीत के एक यूट्यूब वीडियो के अनुसार, राहुल ने कहा, "भारत के दो दुश्मन हैं – चीन और पाकिस्तान, भारत की नीति दोनों को अलग रखने की थी। अब, जब दोनों साथ मिल गए हैं, हमारा देश बेहद कमजोर हो गया है।"

उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान न केवल सैन्य रूप से, बल्कि आर्थिक रूप से भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

राहुल ने यह भी कहा कि उनके मन में न केवल सेना के प्रति सम्मान है, बल्कि उनके लिए प्यार और स्नेह भी है।

उन्होंने पश्चिम अरुणाचल प्रदेश में तवांग से लगभग 35 किमी उत्तर-पूर्व में यांग्त्से में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के खंड के साथ भारतीय और चीनी पीएलए सैनिकों के बीच संघर्ष की पृष्ठभूमि अपनी बात रखी।
केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा, हमारी आर्थिक प्रणाली 2014 के बाद से धीमी हो गई है। हमारे देश में अशांति, लड़ाई, भ्रम और घृणा फैल गई है। हमारी मानसिकता अभी भी टू एंड हाफ फ्रंट पर युद्ध की है। हमारी मानसिकता ज्वाइंट ऑपरेशन और साइबर वार की नहीं है। भारत अब बेहद कमजोर स्थिति में है। चीन और पाकिस्तान दोनों हमारे लिए सरप्राइज तैयारी कर रहे हैं, इसलिए मैं बार-बार कहता हूं सरकार चुप नहीं रह सकती।

उन्होंने आगे कहा, सीमा पर क्या हुआ, सरकार को जनता को बताना चताहिए। हमें क्या कार्रवाई करनी है, इसकी शुरुआत हमें आज से ही करनी होगी। हमें पांच साल पहले कार्रवाई करनी थी लेकिन हमने नहीं की। अगर तेजी से कार्रवाई नहीं की तो बड़ा नुकसान होगा। अरुणाचल और लद्दाख में सीमा पर जो हो रहा है, उससे मैं बेहद चिंतित हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसी महिला 13 दिसंबर को राज्यसभा को सूचित किया था कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार करने और यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना के कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण वे अपने स्थानों पर वापस चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *