September 24, 2024

कलेक्टर ध्रुव ने सड़क निर्माण में अमानक गिट्टी के उपयोग पर लगायी रोक

0

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

जिले में ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य पर कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव स्वयं निगरानी रख रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने के लिए वह लगातार विभिन्न अंचलों का दौरा कर निमार्णाधीन सड़कों की लेयरों की मोटाई, उसमें प्रयुक्त मटेरियल की गुणवत्ता और सड़क की चौड़ाई आदि की जांच भी मौके पर विशेषज्ञ तकनीकी अधिकारियों से करा रहे हैं। कलेक्टर श्री ध्रुव इसी सिलसिले में खडगवां विकासखंड में गुड़भेला नाला से सिंघत, दुग्गी से खडगवां तथा कोरबा से चिरमिरी सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गुड़भेला नाला से सिंघत सड़क डामरीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान वहां बिछायी जा रही 19 एम.एम. मिक्स गिट्टी का कुछ पार्ट्स रोलर चलाने से टूटने का मामला सामने आने पर इस गिट्टी के उपयोग पर तत्काल रोक लगाये जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सड़क निर्माण में प्रयुक्त गिट्टी की गुणवत्ता की जांच के लिए ग्राम पंचायत मंझोली स्थित हॉट मिक्स प्लांट पहुंचे और वहां तैयार किए जा रहे डामरयुक्त गिट्टी का मुआयना किया। कलेक्टर ने गिट्टी की क्वालिटी अमानक पाये जाने पर प्लांट में रखी गिट्टी को तत्काल वहां से हटवाये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को इस गिट्टी का उपयोग सड़क निर्माण कार्य में नहीं करने की सख्त हिदायत दी और कन्टेनर में रखी गिट्टी को भी प्लांट के बाहर करवा दिया। गुड़भेला नाला से सिंघत सड़क का डामरीकरण 4.50 लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है। इस सड़क की लंबाई 3.1 किलोमीटर है। कलेक्टर ने इस दौरान 5.95 लाख रूपए की लागत से दुग्गी से खडगवां सड़क के जीर्णोंद्धार तथा 95 लाख रूपए की लागत से निमार्णाधीन कोरबा से चिरमिरी सड़क का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने तथा दुग्गी से खडगवां मार्ग का निर्माण तेजी से पूरा कराये जाने का निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *