शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख पाया शेयर बाजार, BSE-NSE में गिरावट
नई दिल्ली
Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 286.04 अंकों की तेजी के साथ 60,852.46 पर ओपन हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एकस्चेंज का निफ्टी 81 अंकों की बढ़त के साथ 18,095 पर खुला है। हालांकि, बाजार यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रख पाया। 9.40 मिनट पर सेंसेक्स में 77 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं, एनएसई में भी गिरकर 18,011 अंकों पर आ गया है।
सेंसेक्स में सुबह टाटा मोटर्स के शेयर 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, टायटन के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इस प्राइवेट बैंक के शेयर 0.72 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। रिलायंस, भारती एयरटेल जैसी कंपनी के शेयर भी लाल-निशान के नीचे कारोबार कर रहे थे।