September 24, 2024

राजधानी में नववर्ष पर होटल-ढाबों के छलके जाम तो,मालिक के खिलाफ दर्ज होगा

0

भोपाल
राजधानी में होटल से लेकर ढाबों तक क्रिसमस और नए साल पर अनाधिकृत और अवैध रूप से जाम छलकाने या बगैर लाइसेंस की शराब पार्टी करने पर अब उनके मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा। अब तक मैनेजर और शराब पीने वाले के खिलाफ आबकारी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाते थे और मौके पर मुचलका भर कर छोड़ दिया जाता था यह पहला मौका होगा जब होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस पर सख्ती करते हुए राजधानी में आज से 2 जनवरी तक होटल और ढाबों में अनाधिकृत रूप से शराब परोसने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

एसपी सचिन अतुलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए अलग-अलग क्षेत्र के लिए विशेष टीम बनाई गई हैं आप कार्य कंट्रोलर राजेंद्र मोरी ने बताया कि राजधानी में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा होटल सोडावे पर बगैर लाइसेंस के शराब लाई जा रही है। हालांकि इन पर लगातार दबिश देकर प्रकरण बनाए जा रहे हैं उनका कहना है कि 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। क्रिसमस और नए साल पर कोई होटल्स या ढाबे अपने यहां जश्न करना चाहते हैं, तो उन्हें FL-5 लाइसेंस लेना होगा।

FL-5 की 1 दिन की फीस ₹10000

इस तरह का लाइसेंस अस्थाई रूप से 1 दिन के लिए दिया जाता है। जिस होटल या ढाबे में किचन और बैठक व्यवस्था है। उसकी फीस ₹10000 निर्धारित है यहां किचन नहीं है उसकी फीस ₹5000 घर या फॉर्म हाउस के लिए इस लाइसेंस की फीस ₹2000 हैं।

डेढ़ सौ से अधिक होटल ढाबों की निगरानी

राजधानी और उसके सीमावर्ती क्षेत्र में डेढ़ सौ से अधिक ढाबे और होटल में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है इनमें एमपी नगर, कोलार,नीलबड़ से केरवा रोड, बैरागढ़,रायसेन रोड, अयोध्या नगर, होशंगाबाद, 10 नंबर और शहर के रिंग रोड में सर्वाधिक होटल्स और उठावे क्रिसमस और नए साल के दौरान इनकी निगरानी की जाएगी।

जिले में बगैर लाइसेंस की शराब पिलाने वाले होटल सोडा वो पर लगातार दबिश देकर प्रकरण बनाए जा रहे हैं। आबकारी अमले को अब 2 जनवरी तक सभी होटल सुधारों में अवैध रूप से शराब पार्टी होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिन्हें भी शराब पानी आयोजित करना है इसके लिए उन्हें FL-5 का लाइसेंस लेना होगा।

देर रात तक पकड़ी सवा लाख रुपए की अवैध शराब

नियंत्रण कक्ष प्रभारी मोरी के अनुसार शनिवार रविवार की दरमियानी देर रात दो आरोपी दो पहिया वाहन से अवैध तरीके से किस पार्टी के लिए शराब सप्लाई करने ले जा रहे थे, जिसे पकड़ा गया है। आरोपी अमित जैसवाल और नितेश यादव के पास से 300 पारदेसी और 54 लीटर विदेशी शराब अवैध तरीके से परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। इसमें आरोपी अमित मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास से माल सहित करीब सवा लाख रुपए का सामान जप्त किया गया है। इन दोनों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *