September 24, 2024

राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा से IPS बनाने, डीपीसी 27 फरवरी को

0

भोपाल

राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के पद पर पदोन्नति की राह देख रहे अफसरों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। संघ लोक सेवा आयोग ने इनकी पदोन्नति के लिए डीपीसी करने 27 फरवरी की तारीख तय की है। संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य डीपीसी के लिए भोपाल आएंगे। पहले आईएएस के लिए बैठक होगी उसके बाद आईपीएस के लिए बैठक होगी।

27 फरवरी को आयोग के सदस्य भोपाल आएंगे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

पदोन्नति के लिए जिन अफसरों के नामों पर विचार किया जाना है उनमें विवेक सिंह, सुनील दुबे,राजेश जैन, प्रमोद शुक्ला, गोविंद सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, सशोधन सिंह अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना सोलंकी, मंजूषा राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी सहित 57 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा।  पदोन्नति के बाद अगले साल ही इनके पदोन्नत होकर आईएएस बनाए जाने के आदेश जारी किए जाएंगे।

रापुसे के इन अफसरों को आईपीएस बनाने होगा विचार
राज्य पुलिस सेवा के दस अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत किया जाएगा। इसके लिए होने वाली डीपीसी में संघ लोक सेवा आयोग सदस्य और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस  के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर सक्सेना शामिल होंगे। जिन अफसरों के नामों पर डीपीसी में विचार होगा उनमें प्रकाश चंद्र परिहार, विनोद कुमार सिंह,मनीष खत्री, राजेश त्रिपाठी, सुनील मेहता, वीरेन्द्र जैन, देवेन्द्र पाटीदार, रायसिंह नरबरिया, आरएस प्रजापति, सुंदर सिंह कनेश सहित तीन अफसर शामिल है। प्रकाश चंद्र परिहार के मामले में राज्य सरकार कोर्ट गई है इसलिए इनका नाम अटक सकता है।

दो दिन में अपर सचिव, सचिव और प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन
राज्य के आईएएस अफसरों को अपर सचिव, सचिव और प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत करने अगले दो दिनों के भीतर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभगीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी। इसमें जिन अफसरों को सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया जाएगा उनमें आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव, ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह,नर्मदापुरम संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला, मदन कुमार, स्वाति मीना नायक,  संकेत भोंडवे, शशांक मिश्रा, स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ रामाराव भेसले, राजेश कौल, अभय कुमार वर्मा, बेलाा देवर्षि और संजय गुप्ता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *