November 25, 2024

वन मितान जागृति कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को मिली वन्यजीव वृक्षों की जानकारी

0

कोरबा

वनमंडलाधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा शुरू किये गये वन मितान जागृति कार्यक्रम अंतर्गत कक्षा 8वीं से 12 वीं के लगभग 60 छात्र-छात्राओं को सतरंगा पर्यटन केंद्र तथा जंगल का भ्रमण,कर जंगली जानवरों से अवगत कराते हुए उनके बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी से अवगत कराया गया।
कोरबा वनमंडलाधिकारी अरविंद पीएम के निदेर्शानुसार जिले में वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत सोनपुरी विद्यालय के कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के 60 छात्र छात्रों को सतरेंगा रेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन कर जंगल भ्रमण कराते हुए जंगल में मिलने वाले विभिन्न पेड़ पौधे,औषधि एवं जंगली जानवरों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।

इस मौके पर वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी ने बच्चों को सांपों एवं जंगली जानवरों के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए उससे संबंधित सवाल-जवाब भी किए जिसका बच्चों ने उत्साह पूर्वक जवाब दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आई कुजुर(एसडीओ), संजय लकड़ा (वन परीक्षेत्र अधिकारी बालको),धनसिंह कंवर (सरपंच), जगलाल (जनपद सदस्य), जितेंद्र सारथी (वन विभाग सदस्य ), चितावर सिंह, संतोष कुमार,एसके कान्त, सुजाता पी. दास,डी. एस. कवर,रामसिंह उईके,दिलीपसिंह ठाकुर,अनिता कवर,सुनील खदिया,शिवप्रसाद कंवर समेत शिक्षकों एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *