रेलवे ने आज 279 ट्रेनों को किया कैंसिल, फ्लाइट भी लेट; घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट
नई दिल्ली
पहाड़ से लेकर मैदान तक शीत लहर का प्रकोप जारी है। दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंड के कई शहरों से अधिक ठंड रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी पारा काफी गिर चुका है। कई जगहों पर बर्फाली हवा चल रही है। वहीं, कई इलाकों में कुहासे से जनजीवन ठप पड़ चुका है।
देश में बिगड़े हुए मौसम का असर ट्रेन से लेकर हवाई यात्रा तक पर देखने को मिल रहा है। 250 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं, विजिबिलिटी कम होने के कारण 100 से अधिक फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है।
मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण कम से कम 100 उड़ानों में देरी हुई और दो को दिल्ली के भारत गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया। आपको बता दें कि यहां विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम हो गई। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, स्पाइसजेट की उड़ान लगभग 11:45 बजे और एक इंडिगो की उड़ान 2:15 बजे जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया था। इस मौसम में कोहरे के कारण पहली बार फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।