कैबिनेट मीटिंग के बाद एक्शन मोड में तेजस्वी, राबड़ी आवास पहुंच 60 से अधिक फाइलों का निबटारा किया
पटना
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कैबिनेट की बैठक के बाद दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर विभिन्न विभागों की 60 से अधिक फाइलों का निबटारा किया। पिछले दिनों लगातार बिहार से बाहर रहने व राज्य में कई कार्यक्रमों में व्यस्तता होने के कारण विभागीय संचिकाएं पड़ी हुई थी।
तेजस्वी यादव मंगलवार को दिन-भर स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के संचिकाओं को पढ़ने के बाद उसपर अपनी टिप्पणी दर्ज कराते रहें। इस बीच आवास पर आने वाले अधिकांश मंत्री व विधायकों को उनसे मिल नहीं पाए।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के कोलकाता स्थित नमामि गंगे से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री 29 दिसंबर को रवाना होंगे। 30 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।