‘जब रमीज भाई चेयरमैन थे तो रिप्लाई नहीं करते थे’, पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज का चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में बड़ा फेरबदल हुआ है। अचानक ही चेयरमैन रमीज राजा और चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया। पीसीबी की कमान एक बार नजम सेठी के हाथों में आ गई है। रमीज के पीसीबी से बाहर होने के बाद उनके व्यवहार की चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने रमीज की आलोचना की है। इस कड़ी में नया नाम स्टार तेज गेंदबाज वहाब रियाज का भी जुड़ा गया है, जिन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रियाज पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर, 2020 में खेला।
37 वर्षीय वहाब का कहना है कि रमीज कई बार मैसेज करने पर भी कोई रिप्लाई नहीं देते थे। उन्होंने रमीज के कार्यकाल के दौरान अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए इसका जिक्र किया। रियाज ने समा टीवी पर कहा, ''मैं बोर्ड के एक सदस्य से बात कर रहा था और उसने कहा कि वह खुश है कि रमीज भाई जा रहे। उनके अंडर में काम करने वाले भी उनसे खुश नहीं थे। मैंने रमीज भाई को उनके कार्यकाल के दौरान 4-5 बार मैसेज किया था। मैंने कहा मैं आपके मैसेज और कॉल का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने मुझे कोई रिप्लाई नहीं दिया। क्यों? मैं एक वर्तमान क्रिकेटर हूं और मैंने अभी संन्यास नहीं लिया है।''
वहाब ने पूर्व सेलेक्टर वसीम को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ''जिस किसी क्रिकेटर की उम्र 30 के पार थी, उसे खेलने के लिए अनफिट करार दिया जाता था।। कहा जाता कि इससे टीम की यूनिटी और उसके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। उन्होंने जो टीम चुनी, उसमें से किसने प्रदर्शन किया है? मुझे नहीं लगता कि रमीज भाई के नेतृत्व में अन्य खिलाड़ियों को इतने मौके मिले हैं। हमें दो से मैच से अधिक नहीं मिले। इसके बाद भी मुख्य चयनकर्ता आकर कहते हैं, इस टीम ने आपको बहुत खुशियां दी हैं। यह क्या है? ईद है?''