राजस्थान में शीत लहर की चेतावनी जारी,चूरू -0.5 डिग्री सेल्सियस पर जमा
चूरू
समूचा उत्तर भारतीय क्षेत्र मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा. राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. चुरू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा. चूरू की भूमि बर्फ से ढकी हुई थी, क्योंकि पारा शून्य से नीचे चला गया था. ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. प्रकृति ने राजस्थान के इस अनोखे शहर को अपनी अलग पहचान दी है.
गर्मियों में चूरू का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक जाता है, जबकि सर्दी के आते ही पारा शून्य से नीचे चला जाता है.मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और गिरने व शीतलहर की चेतावनी दी है.