अब सहकारिता विभाग के अफसर एसडीएम से सर्च वारंट जारी कराकर रिकार्ड को तलाश करेंगे
भोपाल
भोपाल में करोंदकलां स्थित आदर्श नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित का रिकॉर्ड जब्त करने के मामले में सहकारिता विभाग के अफसर लगातार दो दिन से दफ्तरों को छान रहे हैं, लेकिन अब भी वे खाली हाथ हैं। गत दिवस भी पुलिस की मौजूदगी में सोसायटी सदस्यों के दफ्तरों की जांच की गई, लेकिन यहां से कोई दस्तावेज नहीं मिला। अब सहकारिता विभाग के अफसर एसडीएम से सर्च वारंट जारी कराकर रिकार्ड को तलाश करेंगे। इस मामले में सोसायटी के पदाधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। सहकारिता उपायुक्त विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक टीम मौके पर पहुंची। साथ में पुलिसकर्मी भी थे। विभाग इस समिति की जांच करवा रहा है। इधर, बसंत गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित भोपाल के अध्यक्ष एवं संचालक मंडल को कारण बताओ सूचना पत्र सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत सुनवाई के लिए अंतिम अवसर दिया है। इन्हें दो दिन के अंदर रिकार्ड जमा कराना है।
यह है पूरा मामला
सहकारिता विभाग समिति के कार्यों की जांच करवा रहा है। 15 दिसंबर को अमले ने मौके पर जांच की थी। जहां रहने वाले लोगों ने बताया कि कॉलोनी में विकास कार्य पूरे नहीं किए गए हैं। ओपन स्पेस एवं पार्क की जमीन पर भवन निर्माण हो गए हैं। बंधक भूखंडों में से कुछ ही रजिस्ट्री कोरल लाइफ द्वारा कर दी गई है एवं उन पर मकान बन रहे हैं। ईडब्ल्यूएस के प्लॉट पर डुप्लेक्स बनाए जा रहे हैं। विकास कार्य पूर्ण होने के पूर्व बंधक मुक्त किया जाना उचित नहीं है। विकास कार्य में अनियमितता की शिकायत भी रहवासियों ने की, इसलिए रिकॉर्ड मांगा गया है।