November 24, 2024

देश – विदेश में कोरोना की आहट से जैन समाज ने कमर कसी

0

रायपुर

देश विदेश में कोरोना की आहट आते ही भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने आक्सीजन कनसन्ट्रेटर मशीनों को दुरुस्त करवाना आरम्भ कर दिया है। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि जैन दादाबाड़ी में आज सभी 28 मशीनों को रिपेयरिंग कराया गया है जो पार्ट्स खराब हुए उसे बदला जा रहा है। महासचिव मनोज कोठारी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो दूसरी लहर की तरह जैन दादाबाड़ी से आक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि पूर्व में कोरोना पीड़ित लोगों में ब्लड शुगर व बी पी संबंधित परेशानियां देखी जा रही है। कोरोना से ग्रसित व्यक्तियों को ठीक होने के बाद भी साईड इफेक्ट से ब्लड शुगर व बी पी बहुतायत में पाए जा रहे हैं। ब्लड शुगर व बी पी में उतार चढ़ाव एकदम से होने पर व्यक्ति का जीवन समाप्त हो जाता है। डॉ की सलाह पर ऐसे परिवारों को ब्लड शुगर नापने हेतु ग्लूको मीटर व ब्लड प्रेशर नापने की मशीन दी जावेगी। जिससे समय पर जांच कर जान बचाई जा सके। निवर्तमान महासचिव चन्द्रेश शाह ने कहा कि पिछले साल भी जैन दादाबाड़ी से 1500 कोरोना पीड़ितों को आक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर देकर जीवन रक्षा की गई थी। मुख्य सलाहकार कमल भंसाली व कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी ने बताया कि कोरोना लहर में जरूरत पडने पर 50 आक्सीजन कन्सनट्रेटर व 100 आॅक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। जिससे जरूरत अनुसार कोरोना पीड़ितों को सहयोग किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *