November 24, 2024

19 नगरीय निकायों में मतदान 20 जनवरी को

0

संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

भोपाल
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 19 नगरीय निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 5 बजे तक ईव्हीएम से होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 30 दिसंबर 2022 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र 6 जनवरी 2023 तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 7 जनवरी को की जाएगी। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 जनवरी, 2023 है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जायेगा। मतदान 20 जनवरी को होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में निर्वाचन होगा। इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी निर्वाचन होगा।

इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र हैं। कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *