November 24, 2024

 व्हाइट बॉल टीम से बाहर नहीं हुए हैं ऋषभ पंत, इस वजह से NCA भेजे गए

0

 नई दिल्ली 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार देर शाम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और एक दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। बांग्लादेश दौरे पर भारत के कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल और विराट कोहली को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है, वहीं ऋषभ पंत को दोनों ही सीरीज से बाहर रखा गया है, जिसके बाद व्हाइट बॉल सेट अप में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे। हालांकि पंत के बाहर होने के पीछे की वजह अब सामने आई है। उन्हें अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए एनसीए भेजा गया है।  व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत का इस साल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ने बेहतर खेल दिखाया है और टीम इंडिया के लिए सबसे लंबे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने। पंत ने 7 टेस्ट मैच में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए। टी20 फॉर्मेट में पंत का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। 

श्रीलंका सीरीज से पंत को रेस्ट दिया गया या बाहर हुए
फैंस अभी भी इस बात को नहीं समझ पाए हैं कि आखिरी पंत को टीम से बाहर क्यों किया गया है। हालांकि ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) भेजा गया है। वहीं दूसरी वजह ये है कि 2022 में 44 इंटरनेशनल मैच खेल चुके पंत को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट दिया गया है। इस रिपोर्ट से एक बात तो साफ हो गई है कि पंत को रेस्ट दिया गया है, वह टीम से बाहर नहीं हैं। भारतीय टीम तीन जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मैच मुबंई में खेलेगी। दूसरा टी-20 मुकाबला पुणे में पांच जनवरी को और सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मैच सात जनवरी को राजकोट में होगा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला का आगाज दस जनवरी को गुवाहटी में करेगी। श्रृखंला का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *