पुतिन, बाइडेन, चार्ल्स सब पूछ रहे आखिर उद्धव ठाकरे कौन हैं? संजय राउत का वीडियो वायरल
मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत का एक भाषण वायरल हो रहा है। इस भाषण में वह दावा कर रहे हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डेन और ब्रिटेन के महाराज किंग चार्ल्स ने कॉन्फ्रेंस की और उसमें पूछा कि यह उद्धव ठाकरे कौन है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि उद्धव ठाकरे कैसे एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी उद्धव ठाकरे के बारे में पता किया। राउत ने कहा, 'वे सभी हैरान थे कि आखिरी पीएम मोदी ने कभी उद्धव ठाकरे के बारे में बताया क्यों नहीं।' राउत ये सारी बातें मजाक भरे लहजे में कह रहे थे और सभा में मौजूद लोग ताली बजाकर ठहाके लगा रहे थे।
एकनाथ शिंदे पर किया है पलटवार
दरअसल संजय राउत ने ये बातें कहकर एकनाथ शिंदे पर पलटवार किया है। महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने दावा किया था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी उनके बारे में जानकारी जुटाई थी। नागपुर के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, बिल क्लिंटन के साथ रहने वाला एक भारतीय मेरे पास आया और उसने कबतायाकि क्लिंटन ने पूछा है कि एकनाथ शिंदे कौन है। बिल क्लिंटन ने पूछा कि एकनाथ शिंदे कितना काम करते हैं, कब खाते हैं औऱ कब सोते हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद से ही दोनों गुटों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं इन दिनों महाराष्ट्र कर्नाटक का सीमा विवाद भी चरम पर है। संजय राउत का यह वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के लोग भी उनके कॉमिक सेंस की तारीफ करने लगे। या यूं कहें कि संजय राउत को आड़े हाथों लेने लगे। समीत ठक्कर नाम के यूजर ने लिखा, 'किसका कॉमिक सेंस ज्यादा अच्छा है। राहुल गांधी का या संजय राउत का?'
भाजपा की प्रीति गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'कपिल शर्मा के शो को अब बहुत ही गंभीर स्पर्धा मिल रही है।' बता दें कि इन दिनों माहाराष्ट्र विधानसभा में रोज ही हंगामा हो रहा है। मंत्री अब्दुल सत्तार भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनको 37 एकड़ गांव की जमीन को वसीम नाम के शख्स को ट्रांसफर करने के मामले में नोटिस भेजा है। इसके अलावा संजय राठोड़ के खिलाफ भी इसी तरह का आरोप लगाया गया है।