November 23, 2024

टोलकर्मी पर एसयूवी चढ़ाने वाले पांच युवक गिरफ्तार

0

कोरबा

चोटिया टोल नाका पर बुधवार की दोपहर को 70 रुपये टोल नाका मांगने पर पांच युवकों युवकों ने टोल नाका कर्मी पर एसयूवी को चढ़ा दिया। इस हादसे में टोलकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने कोण्डागांव के रहने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो कार में पांच युवक अंबिकापुर के रास्ते कटघोरा की ओर जा रहे थे। बुध्वार की दोपहर लगभग दो बजे चोटिया टोल प्लाजा पर बेरियर बंद था। युवकों ने टोलकर्मी से बेरियर खोलने के लिए कहा। टोलकर्मी सोनू सिंह और फरमान खान ने 70 रुपये टोल टैक्स देने के लिए कहा। लेकिन युवक टैक्स देने को तैयार नहीं हुए। युवक कार से नीचे उतर गए। टोल कर्मियों को बताया कि उनकी गाडि?ों को छत्तीसगढ़ में कहीं भी टोल प्लॉजा पर टैक्स नहीं लगता है। टोलकर्मी नहीं माने तो युवक गाली गलौच करने लगे। मैनेजर राजेश सरदार ने युवकों को समझाया, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं हुए। टोल कर्मियों से मारपीट करने लगे। युवक ने जबरदस्ती टोल बेरियर को खोल दिया। इस बीच फरमान खान युवकों की कार के सामने खड़ा हो गया। बिना रूके युवकों ने फरमान पर कार चढ़ा दिया। घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। युवक फरमान को सड़क पर छोड़कर भाग गए। इस बीच बेरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सूचना डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। पुलिस से बचकर भाग रहे युवकों ने रास्ता बदल दिया। हाइवे को छोड़कर ग्राम हड़मोड़ से जटगा की ओर भागने लगे। पुलिस ने घुमानीडांड के पास दोनों कार को रोक लिया और पांचों युवकों को पकड़ लिया। जिसमें सिद्धार्थ श्रीवास्तव उम्र 24 वर्ष साकिन सरगीपाल पारा कोंडागांव, तनिष्क शर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन जैतपुरी कोंडागांव, शुभम दुआ उम्र 21 वर्ष जयस्तम्भ चौक कोंडागांव, सूर्यदेव मरावी उम्र 23 वर्ष फरसगांव प्लांटपारा कोंडागांव और नितेश सिंह उर्फ सानू पिता उम्र 23 वर्ष सिविल लाइन कोंडागांव शामिल है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रास्ता रोककर बलवा मारपीट और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed