नक्सलियों ने टावर लगाने का किया विरोध, सरपंच-उपसरपंच के हाथ पैर काटने की दी धमकी
नारायणपुर
जिले के कुकराझोर थाना क्षेत्र अंर्तगत गोटा गांव में गोंगला गोटाबेनुर चौक पर नक्सलियों ने बैनर टांग कर मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया है, नक्सलियों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को काम बंद कराने की चेतावनी देते हुए आदेश नहीं मानने पर सरपंच और उपसरपंच के हाथ पैर काटने की धमकी दी है। बैनर लगने के बाद गांव में दहशत का महौल बना हुआ है, वहीं टावर का निर्माण कार्य भी बंद कर दिया गया है।
नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के सचिव समडू के द्वारा जिले के ग्राम बावड़ी पंचायत के आश्रित गांव में गोंगला गोटाबेनुर चौक में नक्सलियों ने बैनर लगाया है, जिस पर उन्होंने सरपंच और उप सरपंच को धमकी देने के साथ ही बावड़ी ग्राम में मोबाइल के टावर लगाने के कार्य को बंद कराने की बात कही है। नक्सलियों ने बैनर में लिखा कि हमें टावर की कोई आवश्यकता नहीं है, गांव में लग रहे टावर के निर्माण को तत्काल बंद करें।