मंडल के सभी स्टेशनों के सकुर्लेटिंग क्षेत्र में उपलब्ध कराये गए हैं शौचालय की सुविधा
बिलासपुर
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों के सकुर्लेटिंग क्षेत्र में बेहतर स्वच्छता व खुले में शौच की प्रवृति को रोकने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के सकुर्लेटिंग क्षेत्र में लोगों के उपयोग हेतु सर्वसुविधायुक्त शौचालय की सुविधा सीएसआर मद से उपलब्ध कराई गई है।
सामान्यत: यह देखा गया है कि कुछ लोगों द्वारा इसका दुरुपयोग करने के साथ ही यहाँ के सामानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर इन शौचालयों का दुरुपयोग रोकने हेतु भुगतान और उपयोग के आधार पर इसका बेहतर रखरखाव गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से कराने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है। इस आधार पर उम्मीद की जा रही है कि इन सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव के साथ ही साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
स्वच्छता व्यवस्था की इस मुहिम के तहत इस संबंध में रुचि रखने वाले इच्छुक गैर-सरकारी संगठनों/व्यक्ति वरि. मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय में अथवा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के 7869964372 नंबर पर प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे के मध्य संपर्क कर इसके प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।