मंत्री सखलेचा ने किया जिला चिकित्सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण
अस्पताल में छह सौ बेडशीट के लिए राशि स्वीकृत
भोपाल
सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्ध उपचार व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा सिविल सर्जन तथा चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
मंत्री सखलेचा ने चिकित्सालय ने ट्रामा सेंटर, कोविड आईसीयू वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, शिशु आईसीयू वार्ड एवं विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर, आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होने बेडशीट की तत्काल व्यवस्था के लिए 600 बेडशीट खरीदने के लिए स्वैच्छानुदान से राशि प्रदान करने की सहमति प्रदान की। मंत्री सखलेचा ने वार्डो में पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कोविड स्टोररूम में उपलब्ध सभी आक्सीजन कंसट्रेंटर को चालू कर, उनकी जांच करने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
सखलेचा ने कोविड आईसीयू वार्ड में पाईप लाईन से ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने जिला चिकित्सालय में स्थापित दोनोंआक्सीजन प्लांट को प्रतिदिन एक-एक घन्टा चालू कर, उसका परीक्षण करवाने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए।
मंत्री सखलेचा ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की पद पूर्ति आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। मंत्री सखलेचा ने चिकित्सालय के सुव्यवस्थित विकास एवं विस्तार के लिए सम्पूर्ण परिसर का मॉस्टर प्लान तैयार कर, उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।