भरतपुर हथकरघा को नई पहचान दिलाने की पहल
नई तकनीकी दक्षता से मिलेंगे नए बाजार
सीधी
जिले के ग्राम भरतपुर विकासखंड रामपुर नैकिन में हथकरघा एवं दस्तकारी सहकारी समिति मर्यादित भरतपुर जिला – सीधी एवं उमंग श्रीधर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के मध्य समिति को तकनीकी सहयोग एवं बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अनुबंध निष्पादित किया गया। उक्त संस्थाओं के मध्य अनुबंध निष्पादन कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक चुरहट शरदेंदु तिवारी एवं कलेक्टर साकेत मालवीय की उपस्थिति में किया गया।
भरतपुर हथकरघा समिति के बने उत्पाद एमओयू द्वारा अब देश के कोने -कोने में बिकेंगे। इसके अंतर्गत एक सौ बुनकरों को नई तकनीकी दक्षता प्रदान की जाएगी, क्वालिटी यार्न उपार्जित किया जाएगा । हथकरघा को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से जोड़कर बिक्री के लिए देश की बड़ी कंपनियों से अनुबंध किया जाएगा। हथकरघा की यूएसपी बैंबू यार्न को बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, डीपीएम एनआरएलएम पुष्पेंद्र कुमार सिंह एवं समस्त मिशन टीम तथा स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। इस अनुबंध को सफल बनाने में महात्मा गांधी नेशनल फैलो लविना गारोलिया और युवा सलाहकार मयूर शर्मा का विशेष योगदान रहा।