सीताराम येचुरी ने बीजेपी सरकार की तुलना राक्षस से की
नईदिल्ली
सीपीआई पार्टी के महा सचिव एवं पूर्व सांसद सीताराम येचुरी ने बीजेपी सरकार की तुलना राक्षस से करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा| सीपीआई के नेता सीताराम येचुरी समानता दल के एक कार्यक्रम में आए हुए थे। जहां उन्होंने ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा येचुरी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा की एक पार्टी वासुदेव कुटुंबकम की बात कहती है यानी की सारा विश्व एक परिवार है लेकिन देश में उसी पार्टी ने सभी को जाति धर्म वर्गों में बांट रखा है|
अब अमृत काल की बात हो रही है अमृत काल जिक्र पौराणिक कथाओं में मिलता है समुद्र मंथन के समय विष और अमृत साथ में निकला था तभी राक्षस धोखे से अमृत ले गए थे उसके देवताओं ने प्रयास कर अमृत को वापस कैसे लाया जाए इसका प्रयास किया |
ठीक वैसा ही अब हुआ है एक राक्षस धोखे से अमृत ले गया है और अब उस अमृत को जनता के लिए वापस दिलाने के लिए हम सब को प्रयास करना होगा|
सीताराम येचुरी ने कहा की बुंदेलखंड में साधन संपति की कोई कमी नही है लेकिन सिर्फ कुछ लोग इन सब चीजों का सुख भोग रहे है लोगों पिछड़ापन बहुत ज्यादा है यहां लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना होगा बुंदेलखंड बहुत प्राचीन है पर यहां भ्रष्टाचार चरम है जो की बंद होना चाहिए|