September 22, 2024

छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक रायपुर में, तैयारियां जोरों पर

0

रायपुर

रायपुर शहर में 12 से 14 जनवरी तक होने वाले छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव की तैयारियां अब जोर पकड़ रही है। युवा महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम सांइस कॉलेज मैदान पर होंगे। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टर सभाकक्ष में स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक लेकर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की और तैयारियों के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रतिभागियों एवं आॅफिशियल्स की संख्या को देखते हुए आवास, भोजन एवं परिवहन आदि की समुचित व्यवस्था करने कहा। राज्य युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक लोक गीत, नृत्य, खेल और छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद लोग उठा सकेंगे। इसके लिए सी.एस.आई.डी को पर्याप्त रूप से स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए है। बैठक में एस.एस.पी श्री प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुवेर्दी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री आकाश छिकारा सहित आयोजन समिति के अन्य अधिकारी भी मौजुद रहे।

बैठक में कलेक्टर ने महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था के लिए रायपुर शहर के विभिन्न भवनों, होटलों अन्य विश्राम गृहों में कमरों की उपलब्धता के साथ अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने चयनित आवास स्थलों में महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों को ठहराने पर भी अधिकारियों के साथ गहण चर्चा की। कलेक्टर ने इन भवनों में बिजली पानी, गद्दा, तकिया, चादर, कंबल सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी संख्यात्मक अनुमान लगाकर समय पर इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिभागियों की भोजन, नाश्ता और पेयजल की व्यवस्था के लिए भी जरूरी कार्रवाई समय पर करने को कहा। डॉ भुरे ने आवास स्थलों से आयोजन स्थलों तक प्रतिभागियों लाने ले जाने के लिए वाहन और इंधन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, गार्बेज निष्पादन और चलित शौचालयों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम परिसर सहित सभी आयोजन स्थलों पर अग्निशमन यंत्रो और फायर ब्रिगेड की भी तैनाती करने को कहा। सभी आयोजन स्थलों पर प्राथमिक उपचार के लिए अस्थाई क्लिनिक, फर्स्ट एड किट, ग्लूकोज और ओ.आर.एस सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। उन्होंने कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों को मेट पर कराने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *