September 22, 2024

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परामर्श समिति का गठन

0

भोपाल

राज्य शासन ने सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहलुओं, संवेदनशील/विशेष आकस्मिक परिस्थिातियों में संबंधित विषयों के निर्णय लेने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत गठित " राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम के क्रियाकलाप एवं सुपरवीजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक नीति निर्माण, मार्गदर्शन एवं सलाह देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परामर्श समिति का गठन किया हैं। यह समिति स्थायी स्वरूप की होगी।

समिति में सचिव इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत शासन के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक अथवा उनके प्रतिनिधि,  अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गृह, वित्त, प्रमुख सचिव/सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, महानिदेशक सर्ट-इन प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास, विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर साइंस) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर, एन.सी.आई.आई.पी.सी. के प्रतिनिधि, राज्य सूचना अधिकारी-एन.आई.सी., महानिदेशक/ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस, अन्य कोई विशेषज्ञ जैसा यह समिति निर्णय करें सदस्य होंगें। सी.एस.आई.आर.टी. के संचालक सदस्य सचिव होंगे।

समिति द्वारा " राज्य कम्प्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम के क्रियाकलाप की निगरानी, उसके कार्यों की देख-रेख के लिए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक नीति निर्माण, मार्गदर्शन एवं सलाह देने का कार्य किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *