November 23, 2024

नववर्ष का स्वागत छात्र करेंगे भव्य तिरंगा यात्रा से

0

रायपुर

यूं तो नए वर्ष का स्वागत लोग अपनी खुशियों और मनोरंजन के लिए अलग-अलग तरीकों से करते हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ आनंद व प्रसन्नता प्राप्त करना होता है । वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल द्वारा एक संदेशात्मक व प्रेरक पहल करते हुए नए साल के पहले दिन एक जनवरी को 'भव्य तिरंगा यात्रा' निकालने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य है छात्रों को राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ नए साल का स्वागत करने की शिक्षा देना। यह यात्रा स्कूल संचालक मुकेश शाह के मार्गदर्शन व स्कूल की प्राचार्यों नफीसा रंगवाला व रशीदा फजली के नेतृत्व में निकाली जाएगी। यात्रा सुबह सात बजे श्री अंबा देवी मंदिर सत्ती बाजार से प्रारंभ होगी जो आजाद चौक, तात्यापारा, फूल चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, होते हुए श्री अंबा देवी मंदिर में विसर्जित होगी। यात्रा में अनेक विद्यार्थी विभिन्न महापुरूषों महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगतसिंह, रानी लक्ष्मीबाई आदि के वेश में रहेंगे।घोड़ा बघ्घी पर भारतमाता के वेश में छात्राएं रहेंगी। पूरी यात्रा में बैंड बाजा साउण्ड सिस्टम में देशभक्ति के गाने बजाए जाएंगे। साथ ही विद्याथियों के हाथों में तिरंगे झण्डे व देशभक्ति के नारों वाली तख्तियां होंगी ।यात्रा सुबह नौ बजे अंबा देवी मंदिर में विसर्जित होगी। यहाँ आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे सच्चिदानंद उपासने, कीर्ति भाई व्यास, गोवर्धन शर्मा, राजीव गुप्ता, विजय चोपड़ा आशुतोष सिंह, शिवनारायण मूंधडा़ । रास्ते में यात्रा का पुष्पहार द्वारा विभिन्न संगठनों की तरफ से स्वागत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *