बिजनौर में धर्मांतरण पर अल्पसंख्यक आयोग की सख्ती, 2 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट
बिजनौर
बिजनौर के बढ़ापुर में धर्म परिवर्तन की घटना का उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग द्वारा संज्ञान लिया गया है। उपरोक्त घटना को लेकर आयोग ने सख्ती दिखाई है। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट ने बताया कि बिजनौर के बढ़ापुर में गुरप्रीत सिंह नामक सिख युवक को मारा पीटा गया। उसके केश, दाढ़ी तथा अन्य धार्मिक चिन्हों का अपमान किया गया। उसे जबरिया ईसाई धर्म अपनाने के लिए बाधित किए जाने की घटना विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से आयोग के संज्ञान में आई है।
उपरोक्त प्रकरण पर परविन्दर सिंह ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर से भी वार्ता कर, वस्तु स्थिति को समझा। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने पूरे प्रकरण में नियमों के आलोक में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने तथा उपरोक्त के संबंध में आख्या 2 जनवरी को आयोग के समक्ष आख्या प्रस्तुत किए जाने को कहा है।