मैनिट : स्टूडेंट्स को 20 जनवरी तक करना होगा पीएचडी स्कॉलर्स का रजिस्ट्रेशन
भोपाल
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में पीएचडी स्टूडेंट्स को सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी तक करवाना होगा। इसके बाद 23 जनवरी तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन होंगे। छात्रों को यह प्रक्रिया मैनिट की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद पूरी करना होगी। इसके अलावा डेस्क रजिस्ट्रेशन 1 से 23 जनवरी तक होगा। इसमें छात्रों को मांगे गए डाक्यूमेंट्स को जमा करना अनिवार्य होगा। इसमें डेस्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म, करंट सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस रिसिप्ट सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। डेस्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फॉर्मेट मैनिट की आॅफिशियल वेबसाइट पर लोड किया गया है।