November 24, 2024

Rahul के लिखित दावे पर CM Shivraj Singh Chouhan ने ली चुटकी, बोले- ‘मन बहलाने के लिए अच्छा ख्याल’

0

 नई दिल्ली 
CM Shivraj Singh Chouhan: 2023 के आखिर में मध्य प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। हाल ही में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'मध्यप्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एक बार फिर कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने जा रही है।' तो वहीं, राहुल गांधी के इस बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने चुटकी ली है।

महाराष्ट्र के शिर्डी पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'मन बहलाने के लिए राहुल का ख्याल अच्छा है।' इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तर्ज कहा, 'मैं लिखकर दे सकता हूं कि बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनावों में क्लीन स्वीप करेगी।' इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'ये नए साल आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाए और आपका घर खुशियों से भर जाए। मेरी आपसे अपील है कि आप जो भी काम करें वो केवल अपने लिए नहीं बल्कि अपने प्रदेश के लिए भी करें तभी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनेगा।'

राहुल गांधी ने कही थी यह बात
राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया। राहुल गांधी ने केजरीवाल की तर्ज पर गारंटी देते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में मैंने "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान प्रदेश की जनता का गुस्सा देखा है। लिखकर दे सकता हूं कि मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूं। मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि भाजपा ने पैसे से अपनी सरकार बनाई है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *