4 करोड़ ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल का तोहफा, ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा नल से जल
लखनऊ।
प्रदेश में 25 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक नल से जल की आपूर्ति शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने शनिवार को हर घर नल योजना का 25 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया है। छह महीने पहले हर घर जल योजना की प्रगति का आंकड़ा महज 12 फीसदी था। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने छह महीने में 13 फीसदी प्रगति के साथ 25 फीसदी परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य हासिल किया। केंद्र ने इस उपलब्धि पर प्रदेश सरकार को बधाई दी है।
इस योजना के तहत सरकार ने 66 लाख 29 हजार 491 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया है। इससे 3 करोड़ 97 लाख 76 हजार 946 से ज्यादा ग्रामीण जनता लाभान्वित होगी। पिछले एक सप्ताह में इस योजना के तहत एक फीसदी से अधिक परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया गया है। 25 दिसंबर से शुरू हुए संकल्प अटल हर घर जल अभियान की भी इसमें भूमिका रही है। इससे पहले एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा फंक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन (एफएचटीसी) देने वाले राज्यों की श्रेणी में भी उत्तर प्रदेश शामिल हो चुका है। एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने का रिकार्ड भी यूपी अपने नाम कर चुका है। योजना के शुरू होने का बड़ा समय कोविड काल में बीता, ऐसे में इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।