साइबर जालसाजों ने राष्ट्रपति के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, वकील से की ठगी करने का प्रयास
नई दिल्ली
साइबर जालसाजों का आए दिन लोगों को ठगने का नया-नया तरीका ढूंढने में लगे हैं। हाल ही में मेरठ में ठगों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने का प्रयास किया।
राष्ट्रपति के फर्जी फेसबुक अकाउंट से लोगों को मैसेज भेज जालसाज गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं। ठगों ने मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता वीके शर्मा को भी मैसेज भेजा जिसमें जालसाजों ने लिखा था, "जय हिंद कैसे हैं आप, फेसबुक का प्रयोग बहुत कम करती हूं, अगर आपको परेशानी ना हो तो आप अपना वाट्सएप नंबर दे दीजिए।"
मोबाइल नंबर देने पर जालसाजों ने एक लिंक भेज दिया। जब अधिवक्ता ने लिंक पर क्लिक किया तो कोड की जानकारी देने को लेकर पूछताछ की गई। अधिवक्ता को जब शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी मेरठ को दी।