September 23, 2024

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किया, 12वीं का मॉडल पेपर जारी, यहां करें चेक

0

भोपाल
 एमपी बोर्ड की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जा चुकी है. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में इन स्टूडेंट को मॉडल पेपर के मुताबिक तैयारी करनी चाहिए. आज हम 12वीं कक्षा के इतिहास का मॉडल पेपर लेकर आए हैं.

प्रश्न .1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये.
1.हाजा पक्षी ………….. को कहा जाता है.
2.कहानियों का संग्रह ………… में होता है.
3.महात्मा बुद्ध की शिक्षाएं ………. पिटक में दी गई है.
4.किताब -उल – हिन्द ………… भाषा में लिखी गई है.
5.कालिन मैकेंजी द्वारा विजयनगर की यात्रा सन ……….. में की गई थी.
6.शाहजहां के शाशनकाल में पंजाब में ………… नहर की मरम्मत करवाई गई.
7.महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से सन ………. में भारत वापस आए.

प्रश्न .2 सही जोड़ी बनाइये.
क                                                                      ख
1.शोरतुघई                                                      अ ) बासवन्ना
2.हरिषेण                                                        ब)  कपास और गन्ना
3.सांची स्तूप                                                   स ) मुंबई दक्कन
4.वीरशैव                                                       द )गेहूं और मक्का
5.जिन्स-ए -कामिल                                          इ )अफ़गानिस्तान
6.रैयतवाणी                                                   फ) प्रयाग प्रशस्ति

प्रश्न .3 निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक शब्द और एक वाक्य में लिखिए :
1.सिक्को के अध्य्यन को क्या कहा जाता है ?
2.जैन धर्म के 24वें तीर्थकर कौन थे ?
3.खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ?
4.ब्रिटिश पार्लियामेंट में पाँचवी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की गई ?
5.झांसी में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
6.किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था ?
7.संविधान सभा के समक्ष ‘उद्देश्य प्रस्ताव ‘किसने पेश किया ?

प्रश्न .4 निम्नलिखित वाक्यों में सत्य / असत्य लिखिए.
1.कालीबंगन राजस्थान में है.
2.इण्डिका नामक ग्रंथ की रचना कौटिल्य ने की थी.
3.भारतीय म्यूजियम कोलकाता की स्थापना 1861 ईं.में हुई थी.
4.सति प्रथा का वर्णन निकीतन ने किया है.
5.दक्कन के सुलतानो को अश्वपति की संज्ञा दी गई थी.
6.भूमिहार भाद्रजनों में महिलाओं को पुश्तैनी संपत्ति का अधिकार प्राप्त था.

प्रश्न .5.सिंधु सभ्यता के पतन के दो कारण लिखिए
अथवा
अलैक्जेंडर कलिंघम कौन थे.

प्रश्न .6. भारत की यात्रा करने से पूर्व इब्न्बटतुता किन -किन देशो की यात्रा कर चुका था.
अथवा
अल बिरुनी का जन्म कब और कहां हुआ था ?

प्रश्न .7 भक्ति परम्परा के दो मुख्य वर्ग कौन -कौन से थे ?
अथवा
इस्लाम धर्म कबूल करने वालों को कौन सी पाँच बनते माननी पड़ी ?

प्रश्न .8. पप्पा देवी कौन थी ?
अथवा
विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी ?

प्रश्न .9 जजमानी व्यवस्था के बारे में लिखिए ?
अथवा
खुद -काशत और पाहि – काशत को परिभाषित कीजिये.

प्रश्न .10 लठियाल कौन थे ?
अथवा
दामिन – ए – कोह के बारे में लिखिए.

प्रश्न .11 अवध में क्रांति का ज़ोर सबसे ज्यादा था , क्यो ?
अथवा
1857 की क्रांति कब और कहां से प्रारंभ हुई ?

प्रश्न 12. असहयोग आंदोलन के कोई दो कारण लिखिए.
अथवा
महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा कब और कहां से प्रारंभ की ?

प्रश्न .13 शाही नौ सेना कब और कहां प्रारंभ की थी ?
अथवा
श्रीमति दुर्गा बाई ने राष्ट्र भाषा के संबंध में क्या चिंता व्यक्त की थी ?

14.भारतीय संविधान की कोई दो विशेषताएं लिखिए.
अथवा
संविधना सभा के चार प्रमुख्य सदस्यो के नाम लिखिए.

15.प्राचीन भारत के विवाह संबंधी नियमों को लिखिए.
अथवा
आरंभिक काल में महिलाओं की स्थिति का वर्णन कीजिये.

प्रश्न 16. सांची स्तूप के संरक्षण में भोपाल की बेगमों के क्या हाल थे ?
अथवा
जैन धर्म की तीन शिक्षाएं लिखिए.

प्रश्न .17 विजय नगर के शासकों ने जल की आवश्यकता को पूरा करने के लिए क्या -क्या कार्य किए.
 अथवा
महानवमी डिब्बा का वर्णन कीजिये .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *