November 24, 2024

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

0

नई दिल्ली 

Share Market Opening Bell: साल 2023 के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। 3 जनवरी 2023 को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 92 अंकों के नुकसान के साथ 61074 के स्तर पर खुला।   वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18163 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 61036 के स्तर पर था तो निफ्टी 40 अंकों के नुकसान के साथ 18157 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, यूपीएल, स्टेट बैंक और कोटक बैंक जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एसबीआई लाइफ, सनफार्मा रिलायंस इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल और हिन्दुस्तान यूनिलीवर। 

साल के पहले कारोबारी दिन का हाल
साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती रही और बीएसई सेंसेक्स 327 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 327.05 अंक यानी 0.54 फीसद चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 382.05 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.15 अंक यानी 0.51 फीसद चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed