November 25, 2024

दिल्ली कांड में चौंकाने वाला खुलासा: स्कूटी पर बैठी थी एक और लड़की, घायल होने के बाद डरकर मौके से भागी

0

नईदिल्ली

राजधानी दिल्ली के कंझावला कांड में पुलिस ने 5 आरोपियों से जब कड़ी पूछताछ की है तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जब हमने मृतिका के रास्ते का पता लगाया तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक लड़की थी। वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतिका का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे घसीटा गया। पुलिस के मुताबिक CCTV फुटेज में युवती के साथ के एक अन्य लड़की दिखी, जो स्कूटी पर सवार थी। पुलिस ने CCTV फुटेज की पुष्टि की। पहले माना जा रहा था कि लड़की को 4 किमी तक घसीटा गया, लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया कि यह दूरी करीब 12 किमी थी। इस बीच कुछ चश्मदीदों के बयान भी सामने आए हैं, जो रौंगटे खड़े कर देते हैं।

इस बीच पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा- जब हमने मृतका के रास्ते का पता लगाया, तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक लड़की थी। वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतका का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे घसीटा गया। पढ़िए दिल्ली को दहलाने वाले एक्सीडेंट की कहानी…

Kanjhawala case: FIR sates accused had borrowed car hours before the incident, read shocking revelations kpa

जानकारी देने वाले से पुलिस बोली-जा तू अपना काम कर, पढ़िए 22 चौंकाने वाले फैक्ट्स
1. कंझावला कांड के एक चश्मदीद विकास मेहरा ने दैनिकभास्कर को बताया कि वे जॉमेटो बॉय हैं। 31 दिसंबर की रात करीब 2 बजे वो कंझावला वाले रोड से आ रहे थे। उन्हें अग्रसेन वाली रोड की तरफ फूड डिलीवरी करनी थी। तभी पुलिस चौकी देखते ही एक कार तेजी से वापस मुड़ गई। उनकी बाइक कार से टकराते-टकराते बची। तभी उन्हें कार के नीचे लड़की का सिर नजर आया। उसकी पूरी बॉडी कार के नीचे घिसट रही थी। जब उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया तो वो बोले- ‘जा तू अपना काम कर।’ (पहली तस्वीर-एक्सीडेंट में मारी गई लड़की अंजलि, चश्मदीद गवाह दीपक और विकास)

2. विकास के अनुसार, सेक्टर-24 की तरफ बाइक पर गश्त करते दो पुलिसवाले दिखे। उन्हें घटना के बारे में बताया, तो वे धौंस दिखाकर बोले कि तुझे तो न लगी है, तो जा यहां से। हम देख लेवेंगे, जा अपना काम कर। विकास ने कहा कि 1 जनवरी को उन्हे मालूम चला कि दिल्ली में कोई कांड हुआ है।

3. इससे पहले दूध की डिलीवरी लेने के लिए खड़े दीपक ने भी कुछ खुलासे किए थे। दीपक ने दावा किया कि वह सुबह करीब सवा तीन बजे दूध की डिलीवरी लेने के लिए इंतजार कर रहा था, जब उसने कार को महिला को घसीटते हुए देखा। कार सामान्य गति से चल रही थी और चालक होश में लग रहा था। दीपक ने दावा किया कि उसने बेगमपुर तक बलेनो कार का पीछा किया। उसने एक पीसीआर वैन में पुलिस से मदद लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस होश में नहीं थे और कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

4. पुलिस ने सोमवार को कहा कि बाहरी दिल्ली में कार की टक्कर से मरने वाली लड़की को गाड़ी के नीचे सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। लड़की के पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। 

5. मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों ने रविवार तड़के करीब दो बजे हुई इस घटना से कुछ घंटे पहले कार उधार ली थी। दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने दोस्त आशुतोष से कार ली थी। बाद में दुर्घटनाग्रस्त हालत में कार को उनके आवास पर छोड़ गए। 

Kanjhawala case: FIR sates accused had borrowed car hours before the incident, read shocking revelations kpa

(दिल्ली एलजी विनय सक्सेना के आवास के बाहर सोमवार को सुल्तानपुरी की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान आप समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया)

6. FIR में कहा गया है कि दोनों ने आशुतोष से कहा कि उन्होंने ड्रिंक की है और कार कृष्ण विहार इलाके में एक स्कूटी से दुर्घटनाग्रस्त हो गई बाद में वे कंझावला की ओर भाग गए। पुलिस ने हालांकि कहा कि अभी उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।

7. सुल्तानपुरी इलाके के कृष्ण विहार में पुलिस को स्कूटर दुर्घटना की हालत में मिला था। FIR में कहा गया है कि कंझावला थाने को तीन पीसीआर कॉल मिलीं कि जोंटी गांव के हनुमान मंदिर के पास एक महिला का नग्न शव पड़ा है।

8. कंझावला पुलिस स्टेशन के एक सब इंस्पेक्टर ने कॉल करने वालों में से एक से संपर्क किया और पता चला कि एक ग्रे बोलेनो कार घटना में शामिल थी। इसके बाद पुलिस बुध विहार, फेज -1 पहुंची, जहां वाहन के मालिक लोकेश का पता चला। पुलिस ने कहा कि FIR के अनुसार लोकेश ने बताया कि उनकी कार रोहिणी सेक्टर-1 निवासी उनके बहनोई आशुतोष के पास थी। आशुतोष ने कहा कि उनके दोस्त दीपक और अमित ने शनिवार शाम करीब 7 बजे कार उनसे ले ली और बाद में रविवार सुबह करीब 5 बजे कार को उनके आवास पर दुर्घटनावश छोड़ गए।

9. पुलिस के उसके घर पहुंचने के बाद आशुतोष ने दीपक और अमित को फोन किया। दीपक ने सब-इंस्पेक्टर को बताया कि वह कार चला रहा था और उसके बगल में एक अन्य आरोपी मनोज मित्तल बैठा था। FIR में कहा गया है कि मिथुन, कृष्ण और अमित पिछली सीट पर थे।

10. FIR में कहा गया है, "कृष्ण विहार में उनकी एक स्कूटर से दुर्घटना हो गई, जिस पर एक महिला बैठी थी। महिला स्कूटर से गिर गई। वे डर गए और कंझावला की ओर भाग गए।"

11. जब उन्होंने कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास गाड़ी रोकी तो उन्हें स्कूटी पर बैठी महिला कार के नीचे मिली। वे डर गए और पीड़िता को वहीं छोड़ गए।  FIR में कहा गया है कि बाद में वे आशुतोष के घर गए, कार खड़ी की और अपने-अपने आवास की ओर चले गए।

12. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (Law and Order) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ नए आरोप जोड़े जा सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

13. सागर प्रीत हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, "अभियुक्तों को उनके घटनाओं के सिलसिलेवार क्रम को सत्यापित करने के लिए काइम सीन पर ले जाया जाएगा। घटनाओं की समयरेखा सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल एविडेंस के आधार पर जांची-परखी जाएगी।"

14. पुलिस कमिश्नर ने कहा- "व्हीकल की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है। पीड़ित परिवार को जांच के बारे में अपडेट किया जा रहा है और आश्वासन दिया गया है कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सबूत इकट्ठा करेगी कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले।"

15. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा-"हम फोरेंसिक और कानूनी टीमों से सहायता ले रहे हैं। कई टीमों का गठन किया गया है, जो मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस जांच के दौरान फिजिकल एविडेंस, ओरल एविडेंस और सीसीटीवी-बेस्ड एविडेंस सहित सभी सबूत एकत्र करने का प्रयास करेगी और कोर्ट के सामने उन्हें पेश करेगी।"

16. एफएसएल में क्राइम सीन मैनेजमेंट डिवीजन के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा कि उनकी टीमों ने सोमवार को कार और स्कूटर दोनों वाहनों और घटना स्थलों की जांच की। गुप्ता ने कहा, "आठ सदस्यों की हमारी दो विशेष टीमों ने वाहनों, उन जगहों का निरीक्षण किया जहां शव मिला था और जहां क्षतिग्रस्त स्कूटर मिला था।"

17. सूत्रों ने बताया कि जहां से शव बरामद किया गया था और कार के निचले हिस्से से एफएसएल टीमों को खून के निशान मिले हैं।

18. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा-"कंझावला पीड़िता के यौन उत्पीड़न के संबंध में कुछ प्रश्न उठाए जा रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पीड़िता का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और उनकी रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।" 

19. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नए साल की पूर्व संध्या पर मुरथल गए थे। जब वे लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें पुलिस पत्रकारों को थाना क्षेत्र से बाहर फेंकते हुए और बाद में गेट बंद करते हुए दिखाई दे रही है।

20. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने ट्वीट कर कहा, 'बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर एक बच्ची की मौत का मामला बेहद दुखद है।

21. स्कूटी सवार महिला को कार से कई किलोमीटर तक घसीटने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लिया है। गृह मंत्री शाह ने दिल्ली के टॉप पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को कंझावाला मामले में विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं।

22. दिल्ली निवासी अंजलि सिंह की उत्तर पश्चिमी दिल्ली के खंजावाला इलाके में सड़क हादसे में मौत हुई थी। आरोप है कि कार सवार पांचों युवक नशे में धुत थे। 6. लड़की मां का आरोप है कि जब वो घर से निकली थी, तब काफी कपड़े पहने थी। लेकिन बॉडी नग्न हालत में मिली। बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं था। मां ने सवाल उठाया-ये कैसा एक्सीडेंट?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *