November 25, 2024

मनरेगा श्रमिकों की शतप्रतिशत हाजिरी अब ऐप से लगेगी, डिप्टी सीएम केशव का आदेश

0

लखनऊ।  

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मनरेगा के कामों में पारदर्शिता के लिए नेशनल मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम ऐप (एनएमएमएस) के माध्यम से शत-प्रतिशत हाजिरी लगाने की व्यवस्था ग्राम्य विकास विभाग कर रहा है।

इसी साल से मनरेगा श्रमिकों की शत प्रतिशत हाजिली इस ऐप के माध्यम से लगने लगेगी।  ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने सभी जिलाधिकारियों व जिला कार्यक्रम समन्वयक को इसके लिए दिशा निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए लिखा है कि श्रमिकों की उपस्थिति को ऐप के माध्यम से लिया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसकी समीक्षा  प्रत्येक सप्ताह विकास खंड स्तर पर की जाए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *